Search

सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती, ट्वीट कर दी जानकारी, 27 मार्च को हुए थे कोरोना संक्रमित

Mumbai :  पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अस्पताल में हुए भर्ती, कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित. अस्पताल में भर्ती होने की खबर सचिन ने ट्वीट कर दी है. ट्वीट कर सचिन ने कहा कि आपकी इच्छाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. चिकित्सीय सलाह के तहत प्रचुर एहतियात के रूप में मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुझे कुछ दिनों में घर वापस आने की उम्मीद है. ध्यान रखें और सभी को सुरक्षित रखें. इसे भी पढ़ें - कौन">https://english.lagatar.in/who-will-win-the-battle-of-nandigram/44622/">कौन

जीतेगा नंदीग्राम का संग्राम?

27 मार्च को हुए थे कोरोना संक्रमित

बता दें कि 27 मार्च को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हो गये थे. जिसकी जानकारी उस समय उन्होने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी थी.  सचिन ने ट्वीट में कहा था कि वे कोरोना संक्रमित हो गये हैं. सचिन ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. सचिन ने ट्वीट में लिखा था कि वे कोरोना महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. इसके साथ ही डॉक्टर के सारे दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने देश-विदेश के सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद दिया. सचिन ने सभी से अपना ध्यान रखने की अपील की है. इसे भी पढ़ें -स्टालिन">https://english.lagatar.in/stalin-s-son-said-death-of-sushma-swaraj-and-arun-jaitley-due-to-pm-modis-torture-daughter-bansuri-and-sonali-replied/44627/">स्टालिन

के बेटे का गंभीर आरोप, पीएम मोदी की प्रताड़ना से हुई सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की मौत, बेटी बांसुरी और सोनाली ने दिया जवाब

चिंता की कोई बात नहीं है

वहीं सचिन के परिजनों का कहना है कि वो दो दिनों में अस्पताल से घर आ जायेंगे. उन्हे डॉक्टरों की निगरानी में 2 दिन रखा जायेगा. वहीं अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है. https://english.lagatar.in/antilia-case-sachin-vazhes-helpful-mystery-woman-in-nia-custody-vazhe-place-also-found/44611/

https://english.lagatar.in/who-will-win-the-battle-of-nandigram/44622/

https://english.lagatar.in/stalin-s-son-said-death-of-sushma-swaraj-and-arun-jaitley-due-to-pm-modis-torture-daughter-bansuri-and-sonali-replied/44627/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp