">https://t.co/dOlq7KkM3G">pic.twitter.com/dOlq7KkM3Gइसे भी पढ़े :रोहिंग्या">https://lagatar.in/on-rohingya-muslims-the-central-government-said-in-sc-india-is-not-the-capital-of-intruders/42868/">रोहिंग्या
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March">https://twitter.com/sachin_rt/status/1375670454162239493?ref_src=twsrc%5Etfw">March
27, 2021
मुस्लिमों को लेकर केंद्र सरकार ने SC में कहा, भारत घुसपैठियों की राजधानी नहीं है
सचिन रायपुर में खेलने गये थे वर्ल्ड सिरीज
हाल ही में सचिन ने रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सिरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी की थी. फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब जीता था. इसे भी पढ़े :2018">https://lagatar.in/2018-batch-officers-will-get-one-months-extra-salary-police-headquarters-gave-approval/42867/">2018बैच के दारोगाओं को मिलेगा एक माह का अतिरिक्त वेतन, पुलिस मुख्यालय ने दी स्वीकृति
टूर्नामेंट में सचिन ने बनाये थे 223 रन
सचिन ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सिरीज के 7 मैचों में कुल 223 रन बनाये थे. इस सिरीज में उनका बेस्ट स्कोर 65 रन रहा था. सचिन के अलावा इस वर्ल्ड सीरीज में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, सनथ जयर्सूया, तिलकरत्ने दिलशान और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था. इसे भी पढ़े :बालूमाथ">https://lagatar.in/plfi-area-commander-krishna-yadav-who-escaped-from-balumath-police-station-has-no-clue-even-after-five-days/42863/">बालूमाथथाने से फरार PLFI एरिया कमांडर कृष्णा यादव का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक मामले
महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में ही 36 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,37,735 हो गयी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राजधानी मुंबई में दिनभर में संक्रमण के 5,515 नये मामले सामने आये. राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 23,00,056 हो गयी है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,82,451 है. इसे भी पढ़े :बंगाल">https://lagatar.in/bengal-election-a-team-of-10-tmc-mps-will-meet-the-election-commission-at-12-pm-regarding-voting-percentage/42858/">बंगालचुनाव : वोटिंग परसेंटेज में गड़बड़ी को लेकर टीएमसी के 10 सांसदों का दल 12 बजे चुनाव आयोग से मिलेगा
Leave a Comment