alt="" width="600" height="400" /> पारस हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अंकुर सौरव[/caption] डॉ अंकुर सौरभ ने कहा कि बच्ची के शरीर के अन्य हिस्सों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि बच्ची के पेट और छाती में भी कहीं गंभीर चोट तो नहीं लगी है. यहां बता दें कि घटना शुक्रवार दोपहर की है. आराध्या सेक्रेड हार्ट स्कूल की क्लास 6 बी की छात्रा है. बच्ची छत से कैसे गिरी, इसके हर एक पहलू की जांच पुलिस कर रही है. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/bjp-attacks-on-rahul-gandhis-allegations-says-it-is-his-habit-to-make-baseless-and-absurd-statements/">राहुल
गांधी के आरोपों पर भाजपा हमलावर हुई, कहा आधारहीन और बेतुके बयान देना उनकी आदत
आर्टिफिशियल मशीन से दिया जा रहा है ऑक्सीजन
डॉ अंकुर ने बताया कि बच्ची की स्थिति इतनी गंभीर है कि वह सांस भी अभी खुद से नहीं ले पा रही है, इसलिए आर्टिफिशियल मशीन से उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. बच्ची की स्थिति को देखते हुए अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्टर जैसे न्यूरोसर्जरी, जेनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक, ऑर्थोपेडिक सर्जन और मौक्सिलोफेशियल सर्जन की टीम इलाज में जुटी हुई है. डॉ अंकुर सौरभ ने बताया कि यदि बच्ची की स्थिति में आज सुधार आता है तो कल यानी शनिवार को बच्ची के पैर, हाथ और चेहरे की सर्जरी की जाएगी. बताया कि लाइफ सेविंग मेजर के साथ बच्ची का इलाज किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - सुले">https://lagatar.in/sharad-pawar-said-yes-to-sule-denied-split-in-the-party-said-ajit-pawar-will-remain-the-leader-of-the-party/">सुलेकी हां में हां मिलायी शरद पवार ने, पार्टी में फूट से इनकार, कहा, अजित पवार पार्टी के नेता बने रहेंगे [wpse_comments_template]
Leave a Comment