Search

सदर अस्पताल में अबतक 20 हजार लोगों को लगी वैक्सीन, बुजुर्गों को लग रहा टीका

Ranchi : राजधानी रांची के सदर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण का कार्य संतोषप्रद चल रहा है. 16 जनवरी से देशभर में कोरोना">https://lagatar.in/girl-accused-of-molesting-homeguard-jawan-complaint-lodged/37397/">कोरोना

टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. वर्तमान में इस अभियान का तीसरा चरण चल रहा है. इसमें 60 साल आयु वर्ग से ऊपर के लोगों व 45 से 59 साल के वैसे लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जो गंभीर रूप से बीमार हैं. इससे पूर्व पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगायी गयी. इसे भी पढ़ें : जानिए">https://lagatar.in/know-9-such-naxalites-of-jharkhand-nia-will-give-26-lakh-reward-to-the-one-who-informs/37349/">जानिए

झारखंड के 9 ऐसे नक्सलियों को, जिनकी सूचना देने वाले को NIA देगी 26 लाख इनाम

सदर अस्पताल में सुचारू रूप से चल रहा वैक्सीनेशन

सदर">https://lagatar.in/35-couples-tie-knot-in-mass-wedding-ceremony-mp-blessed/37425/">सदर

अस्पताल में पहले दिन से वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. अस्पताल के वैक्सीनेशन के नोडल ऑफिसर डॉ विमलेश सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल ने टीकाकरण में 20 हजार का लक्ष्य पूरा कर लिया है. रोजना अधिक संख्या में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि पहले व दूसरे चरण में सीमित लाभार्थियों को ही टीका लगाया जा रहा था, लेकिन तीसरे चरण से वैक्सीन लेने वालों की संख्या व दायरा काफी बढ़ चुका है. 16 जनवरी से 16 फरवरी तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 7 हजार के करीब थी. वहीं दोबारा एक माह में ही यह बढ़कर 20 हजार से अधिक हो चुकी है. [caption id="attachment_37440" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Sadar12-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जानकारी देते वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विमलेश कुमार[/caption]

बुजुर्गों के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर वेटिंग तक की सुविधा

डॉ विमलेश ने बताया कि सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में पहले की अपेक्षा काफी सुविधाएं बढ़ी हैं. पहले एक ही जगह वेटिंग एरिया से लेकर वैक्सीनेशन व ऑब्जर्वेशन के इंतजाम थे. एक मार्च से बुजुर्गों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने से काफी भीड़ लगने लगी. ऐसे में सिविल सर्जन के निर्देश पर रजिस्ट्रेशन व वेटिंग एरिया को अलग किया गया है. बुजुर्गों के बैठने के लिए कुर्सी का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा व्हीलचेयर व स्ट्रेचर की भी व्यवस्था की गई है. इसे भी पढ़ें : रघुराम">https://lagatar.in/raghuram-rajan-said-the-goal-of-indian-economy-of-5000-billion-was-not-carefully-calculated/37407/">रघुराम

राजन ने कहा, 5,000 अरब डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को लेकर सावधानी से गणना नहीं की गयी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp