Search

खुद ही बीमार हुआ देवघर का सदर अस्पताल, कौन करेगा अस्पताल का इलाज ?

JITAN KUMAR Deoghar: सदर अस्पताल इन दिनों मरीजों के इलाज करने के बजाय खुद बहुत बीमार हो गया है. अगर आप अस्वस्थ हो गए हैं तो सावधान हो जाएं और देवघर सदर अस्पताल ना ही जाएं तो आपके लिए बेहतर होगा. लगातार डॉट इन के संवाददाता जब देवघर सदर अस्पताल पहुंचे तो अंदर जैसे गए तो पूरा परिसर दुर्गंध मार रहा था, अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति भी इस परिसर में आएगा तो वह बीमार जरूर हो जाएगा. इसे भी पढ़ें- राँची">https://lagatar.in/ranchi-dlsa-will-campaign-to-connect-the-common-people-with-government-schemes/12589/">राँची

: DLSA सरकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने के लिये चलाएगा अभियान [caption id="attachment_12595" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/57863496-f1bf-4fa5-a0a5-0ae560ef08399999.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सदर अस्पताल में इलाज के लिए परेशान मरीज[/caption]

सदर अस्पताल को क्या हो गया ?

दरअसल देवीपुर प्रखंड से आए मोतीलाल झा अपनी पत्नी का इलाज करा रहे हैं, सदर अस्पताल देवघर में इनकी पत्नी को सांस लेने में समस्या आ रही है. 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए इनकी स्वास्थ्य से अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है. पति मोतीलाल झा की माने तो 4 दिनों से कोई भी डॉक्टर देखने तक नहीं आया है. भर्ती के समय कुछ डॉक्टरों ने देखा उसके बाद सुध लेनेवाला कोई नहीं. लगातार डॉट इन के संवाददाता ने जब पीड़ित मोतीलाल झांसी इस पूरे मामले पर बातचीत कर रहे थे. तो फौरन नर्स आई और मोतीलाल झा से हालचाल पूछने लगी, साथ ही इस बाबत मोतीलाल झा ने बताया कि अस्पताल से दवाई भी ढंग से नहीं दिया जा रहा. जिससे उनकी पत्नी का सही ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा. लिहाजा उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा. पीड़ित के परिजन का कहना है कि अगर दवाई ठीक ढंग से मिलता तो उसकी पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार जरूर आता. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-talks-to-farmers-installment-of-samman-nidhi-to-farmers/12586/">पीएम

मोदी ने की किसानों से बात, किसानों को दी सम्मान निधि की किस्त

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp