Search

सदर अस्पताल प्रबंधन ने भी माना : मेडिकल किट पाउच में मिली एक्सपायर लेवोसेल-एम दवा

Ranchi : आपकी अपनी वेबसाइट लगातार डॉट.इन ने शुक्रवार को एक खबर प्रकाशित की थी. जिसका शीर्षक "कोरोना मरीजों की जान से खिलवाड़, ओम आइसोलेट मरीजों को दे दी लेवोसेल-एम एक्सपायरी दवा". खबर प्रकाशित होने के बाद असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रांची की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है.

मेडिकल किट में जो दवा मिली है, उपयोग नहीं करें

कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है कि मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि कोरोना मरीजों को दी जाने वाली मेडिकल किट के पाउच में लेवोसेल-एम एक्स्पायर दवा हो गयी है. अतः जनहित में सूचित किया जा रहा है कि जिन मरीजों को मेडिकल किट में ये दवा मिली है, इसका उपयोग नहीं करें. जानकारी देते हुए कहा गया है कि संक्रमित अपने क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर अथवा सिविल सर्जन कार्यालय रांची के भंडार से उपरोक्त दवा प्राप्त कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें – संजू">https://lagatar.in/sanju-pradhans-mob-lynching-is-a-deep-conspiracy-trying-to-cover-the-case-babulal/">संजू

प्रधान की मॉब लिंचिंग गहरी साजिश, मामले को रफा-दफा करने की हो रही कोशिश : बाबूलाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp