मेडिकल किट में जो दवा मिली है, उपयोग नहीं करें
कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है कि मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि कोरोना मरीजों को दी जाने वाली मेडिकल किट के पाउच में लेवोसेल-एम एक्स्पायर दवा हो गयी है. अतः जनहित में सूचित किया जा रहा है कि जिन मरीजों को मेडिकल किट में ये दवा मिली है, इसका उपयोग नहीं करें. जानकारी देते हुए कहा गया है कि संक्रमित अपने क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर अथवा सिविल सर्जन कार्यालय रांची के भंडार से उपरोक्त दवा प्राप्त कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें – संजू">https://lagatar.in/sanju-pradhans-mob-lynching-is-a-deep-conspiracy-trying-to-cover-the-case-babulal/">संजूप्रधान की मॉब लिंचिंग गहरी साजिश, मामले को रफा-दफा करने की हो रही कोशिश : बाबूलाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment