Search

सद्गुरु सदानंद महाराज ने किया अपना घर आश्रम का दौरा, दिव्यांगों के लिए 50 नये बेड की घोषणा

Ranchi : श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित अपना घर आश्रम में मंगलवार को परमहंस डॉ संत शिरोमणी श्रीश्री 108 स्वामी सदानंद महाराज आये. आश्रम में दिव्यांग, निराश्रित और दीनबंधुजनों की सेवा को देखकर सद्गुरु ने इसे मानव सेवा का मंदिर बताया और प्रशंसा की.

 

गुरुजी ने आश्रम में निवासरत लोगों से आत्मीय भेंट की और स्वच्छता, देखभाल व चिकित्सा संबंधी व्यवस्था का अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने आश्रम की सेवा भावना को ईश्वर के साक्षात दर्शन की संज्ञा देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद प्रदान किया.

 

इस अवसर पर गुरु सदानंद महाराज ने अपना 81वां जन्मोत्सव दिव्यांगजनों और निराश्रितों के साथ सादगी और सेवा भाव के साथ मनाया. उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में ट्रस्ट की ओर से आश्रम में 50 और बेड की व्यवस्था की जायेगी, ताकि अधिक दिव्यांगजनों को संपूर्ण देखरेख मिल सके.

 

सदानंद महाराज ने युवाओं से समाज सेवा के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा योग है. समाज के उपेक्षित वर्ग की सेवा से ही सच्चे धर्म का मार्ग प्रशस्त होता है. उन्होंने आश्रम को तन-मन-धन से सहयोग देने की अपील की.

 

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल व प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि वर्तमान समय में आश्रम में 37 दिव्यांगों की समुचित देखभाल की जा रही है   संस्था गुरुजी के मार्गदर्शन में मानवता को गले लगाने का एक आंदोलन बन चुकी है.


इस मौके पर विजय कुमार अग्रवाल, निर्मल छावनिका, डुंगरमल अग्रवाल, निर्मल जालान, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, नवल अग्रवाल, पूरणमल सर्राफ, पुजारी अरविंद पांडे, शिव भगवान अग्रवाल, पवन पोद्दार, विशाल जालान सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp