Patna: 23 साल पुराने मामले में राजद प्रमुख लालू यादव के साले साधु यादव को एमपी-एमएलए कोर्ट ने जेल भेज दिया. जिस मामले में साधु यादव को बेऊर जेल भेजा है वो मामला 2001 का है. बताया जाता है कि साल 2001 में साधु पर परिवहन आयुक्त को धमकाने, अधिकारियों के साथ मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप था. दो साल पहले एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में साधु को तीन साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने प्रोविजिनल बेल भी दी थी. वहीं बेल कंफर्म करने के लिए साधु ने एक महीने के भीतर जिला जज के समक्ष अपील याचिका दायर की थी, जो खारिज हो गई थी. जिसके बाद साधु पटना हाईकोर्ट पहुंचे. लेकिन वहां हाईकोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने कहा था सुनवाई तभी होगी जब साधु सरेंडर करेंगे. साधु यादव 2000 से 2004 तक विधायक भी रहे हैं. इसी मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें जेल भेजा.
इसे भी पढ़ें – रांची: कांके, रातु,अरगोड़ा, बुंडू और हेहल CO को रांची डीसी ने किया शो कॉज
[wpse_comments_template]