सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें, ताकि दुर्घटना न हो : सीजीएम
स्वागत भाषण में किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि निरीक्षण दल ने किरीबुरु खदान की माइनिंग, मैकेनिल, इलेक्ट्रिकल, प्रदूषण, पर्यावरण, बेंच, सड़क, फर्स्ट एड की व्यवस्था, मशीनों व सामान का रख-रखाव, आग को रोकने की व्यवस्था आदि तमाम प्रणालियों की सूक्ष्मता से जांच शून्य दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किया है. इस तरह के आयोजन से कर्मचारियों और अधिकारियों में सुरक्षा के प्रति चेतना व जागरुकता विकसित होती है. हमें सुरक्षा नियमों का पालन कड़ाई से करना चाहिए, ताकि खदान में दुर्घटना को रोका जा सके. हमारी खदान संवैधानिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति अपने आपको समर्पित करते हुए शून्य क्षति प्राप्त करेगी.कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर काम करें : खान सुरक्षा निदेशक
खान सुरक्षा निदेशक अल्ताफ अंसारी ने कहा कि उत्पादन के आधार पर चाईबासा क्षेत्र के अधीन आने वाली 72 खदानों को छह अलग-अलग ग्रुप में बांट सुरक्षा मानकों का बेहतर प्रबंधन करने और शून्य दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 6 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक विभिन्न खदानों में प्रतियोगिता कराई जा रही है. सुरक्षा को लेकर तमाम खदान प्रबंधन नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. इनमें भारी उत्साह है. हमें यह प्रयास करना है कि सुरक्षा से जुड़े तमाम नियमों का पालन करते हुए और स्वयं सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर कार्य करें ताकि किसी भी कर्मचारी को खरोच तक नहीं आए. इससे प्रबंधन और कर्मचारियों का परिवार खुशहाल रहेगा. मौके पर महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक एसएस साहा, महाप्रबंधक बीके मिंज, महाप्रबंधक वीके सुमन, सुरक्षा अधिकारी एसयू मेद्दा, पीबी साहू, रथिन विश्वास, रमेश सिन्हा, श्रेया रॉय आदि अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहारकैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG [wpse_comments_template]
Leave a Comment