Search

महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा : सरकार का जवाब नहीं आया तो जुर्माना

 Ranchi :  झारखंड के अलग अलग जिलों में महिलाओं और स्कूली बच्चों समेत नाबालिग लड़कियों के साथ बढ़ते अपराधों पर रोक के लिए दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. आज मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल नहीं होने पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की. मौखिक रूप से कहा कि यदि अगली सुनवाई तक सरकार जवाब दाखिल नहीं करती है. तो कोर्ट मुख्य सचिव पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगा सकता है. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 जून की तिथि निर्धारित की है. हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ता भारती कौशल ने इस संबंध में जनहित याचिका दायर की है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है इसे भी पढ़ें : राज्यपाल">https://lagatar.in/saryu-rai-met-the-governor-discussed-jamshedpur-notified-area-committee/">राज्यपाल

से मिले सरयू राय, जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी पर की चर्चा
Follow us on WhatsApp