Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को चंदनक्यारी में भाजपा के प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता किया. कहा कि इस विधानसभा चुनाव में मौलानाओं और उलेमाओं के द्वारा इंडी गठबंधन के समर्थन में लगातार फतवा जारी हो रहा है. प्रतुल ने इसकी गहरी निंदा करते हुए कहा कि मौलानाओं को समझना चाहिए कि फतवा पर भगवा भारी रहेगा. प्रतुल ने कहा कि भगवा शौर्य का प्रतीक है और सनातनी आस्था से जुड़ा है. कुछ मुल्लाओं ने फतवा जारी कर सनातनी के स्वाभिमान को ललकारा है और इसका फैसला आगामी चुनाव में हो जाएगा.
अमर बावरी की छवि बेदाग है
प्रतुल ने कहा कि चंदनक्यारी में नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी के समर्थन में अपार जनसमर्थन है. एक साधारण दलित परिवार में जन्मे एक गरीब के बेटे ने फर्श से अर्श तक का राजनीतिक सफर तय किया है. उनकी बेदाग छवि, स्पष्टवादी होना और ईमानदारी उनको इस बार चंदनक्यारी क्षेत्र से रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कराएगी. प्रतुल ने कहा कि चंदनक्यारी में अमर बावरी हर व्यक्ति के सुख-दुख में शामिल होते हैं. जबकि विपक्ष के उम्मीदवार पांच वर्षों तक इस क्षेत्र में मिस्टर इंडिया की तरह गायब रहे. प्रतुल ने कहा कि पांच वर्षों तक हेमंत सरकार ने सिर्फ तुष्टिकरण की नीति अपनाई. हिंदू फल दुकान लिखने पर लोगों को जेल भेजा गया.
सामान्य विद्यालयों को उर्दू विद्यालय बना दिया
कहा कि सामान्य विद्यालयों को उर्दू विद्यालय बना दिया गया. मुस्लिम इलाके में रविवार की छुट्टी बदलकर शुक्रवार कर दी गई. विधानसभा में सिर्फ वोटों के तुष्टीकरण के कारण नमाज स्थल का गठन कर दिया गया. प्रतुल ने कहा झारखंड में इस बार परिवर्तन की हवा बह रही है. लोग झारखंड के इतिहास की सबसे भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तत्पर हैं. पहले चरण में भी भाजपा को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत आ रहा है और दूसरे चरण में तो विपक्ष का सुपड़ा साफ हो जाएगा. प्रेस वार्ता में प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी राहुल नाथ शाहदेव, मृत्युंजय मुखर्जी, विकास कुमार चौधरी व बंसी सेन उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – पोरबंदर से पकड़ी गयी ढाई हजार करोड़ की ड्रग्स, तार पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़े
Leave a Reply