Ranchi : नामकुम थाना क्षेत्र के पाहनटोली में हुए सागर राम की हत्या के आरोपी सीटू साव के घर आक्रोशित लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ किया है. तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटी हुई है. सागर राम की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. गौरतलब है कि एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 10 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी अकाश साव को गिरफ्तार कर लिया है. आकाश से पुलिस पूछताछ कर रही है, और इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि नामकुम थाना क्षेत्र के पाहनटोली में खाने पीने के के दौरान पैसे को लेकर हुए विवाद में सागर राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें – रांची: सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार
जमीन के पैसे को लेकर हुए विवाद में मारी गई गोली
पाहनटोली स्थित सीटू साव के घर में शनिवार की शाम सागर राम, मदन यादव, आकाश साव और दिवेश सोनी खाना पीना कर रहे थे. इसी दौरान जमीन के पैसों के लेकर सभी के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान अकाश ने पिस्टल निकालकर सागर राम को गोली मार दी आनन-फानन में सभी लोगों के द्वारा सागर को रिम्स लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें –सिमडेगा : रात में वाहनों से वसूली करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित
सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हुआ आरोपी
हत्या की घटना के बाद आरोपी सीटू साव अपने घर के सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सीटू साव के घर पहुंची और मौके से खून का सैंपल, शराब की बोतल जब्त किया.
इसे भी पढ़ें –रूपा तिर्की आत्महत्या मामला : पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट, आत्महत्या के लिए एसआई शिव कनौजिया जिम्मेदार