Search

सहारा इंडिया के एजेंट का शव फंदे से झूलता मिला

बेरमो : सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया का शव अपने ही घर में फंदे से झूलता मिला. वह विगत 14 वर्षों से सहारा इंडिया में एजेंट का काम कर रहे थे. बोकारो जिले के आईईएल थाना अंतर्गत गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित लाल फ्लैट में उनका निवास था. घटना की जानकारी सुबह तड़के तब हुई, जब पत्नी राधा देवी उन्हें ढूंढने बाहर निकली. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनकी की तीन बेटियां हैं. स्थानीय लोगों ने आईईएल थाना को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिवार को सौंप दिया. गणेश की मौत की वजह मानसिक अवसाद बताया जा रही है. विगत दो-तीन महीने से उनका इलाज भी चल रहा था. पत्नी ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद वह सोने चले गए. सुबह उन्हें बिछावन पर नहीं देखने पर खोजबीन शुरू की. इसी बीच सास व उनकी बेटी ने गोहाल घर में उनका शव फंदे से झूलता देखा. शव देखते ही परिजन रोने लगे. रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दे दी. खबर पाकर थाना प्रभारी आशीष कुमार पहुंचे और शव को नीचे उतारा. उन्होंने बताया कि परिजनों ने उनके मानसिक तनाव से गुजरने की बात कही है. सहारा इंडिया के निवेशकों के रुपये वापस लौटाने का दवाब भी उन पर था. सहारा इंडिया के गोमिया रीजनल मैनेजर बलराम प्रसाद ने बताया कि गोमिया ब्रांच में करीब आठ सौ एजेंट कार्यरत हैं. 9 सितंबर को सहारा इंडिया ने मैच्योर हो चुके सभी ग्राहकों के रुपये की वापसी के विज्ञापन अखबार में दिए थे. सहारा इंडिया ग्राहकों के रुपए का भुगतान विलंब से कर रहा है. गणेश नोनिया की मौत की खबर सुनकर सहारा परिवार मर्माहत है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/farmer-dies-after-being-hit-by-train/">

ट्रेन की चपेट में आकर किसान की मौत [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp