Sarhasa : जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद ने एक विवाहिता की जान ले ली. बिहरा थाना क्षेत्र में मछली बनाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद महिला ने गुस्से और मानसिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया.
हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.मृतका की पहचान सिहौल वार्ड नंबर एक निवासी सरोज कुमार की 27 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है.
मछली बनाने से इनकार पर शुरू हुआ विवाद
घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है. मृतका के देवर अनोज कुमार के अनुसार, उनके भाई सरोज कुमार सुबह मछली खरीदकर घर लाए थे और पत्नी अनीता से मछली बनाने को कहा. अनीता के इनकार करने पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई.उस समय घर में मौजूद सास-ससुर और देवर ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया.
घर में अकेली पाकर खा ली सल्फास की गोली
विवाद के बाद सरोज कुमार घर से बाहर चले गए. सास जीविका की बैठक में चली गईं और देवर भी अपने काम से बाहर निकल गए. घर में अकेली रह गई अनीता ने गुस्से में आकर गेहूं में डालने वाली कीटनाशक सल्फास की गोली खा ली.शाम के समय जब अनीता को उल्टियां होने लगीं, तब परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई.
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
परिजन आनन-फानन में अनीता को पंचगाछिया के एक निजी क्लिनिक ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उसे रेफर कर दिया. इसके बाद उसे सहरसा शहर के सूर्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
तीन साल पहले किया था प्रेम विवाह
परिजनों के मुताबिक, अनीता और सरोज ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था. दोनों का एक साल का बेटा भी है. अनीता का मायका सुपौल जिले के गढ़बरुआरी में है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और मासूम बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया.
पुलिस जांच में जुटी
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर सहरसा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. फिलहाल कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment