Search

सहरसा : पोखर में डूबने से भाई-बहन की मौत, परिवार में छाया मातम

Bihar :   बिहार के सहरसा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां काशनगर थाना क्षेत्र में एक पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे. मृतकों की पहचान असनही वार्ड 10 निवासी सचिन मुखिया के बेटे अभिषेक कुमार (9 वर्षीय) और अनिल मुखिया की बेटी खुशबु कुमारी (7 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभिषेक कुमार और खुशबु कुमारी शौच करने घर से 100 मीटर की दूसरी पर स्थित पोखर के पास गये थे. शौच करने के दौरान अचानक खुशबू पोखर में गिर गयी. उसे बचाने के लिए अभिषेक ने भी पानी में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों डूब गये. दोनों को डूबता देख सपना शोर मचाने लगी. उसकी चीख सुनकर परिवार वाले वहां पहुंचे. लेकिन तब तक दोनों बच्चे पोखर में डूब गये थे. स्थानीय गोताखोरों ने तलाश शुरू की. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को पोखर से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp