
सहरसा : 50 हजार का इनामी अपराधी प्रिंस कुमार गिरफ्तार

Seharsa : सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पतरघट थाना और बिहार एसटीएफ (पटना) ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे भद्दी फाड़ी टोला से धर दबोचा. प्रिंस पर सात से अधिक गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, अवैध हथियार और गिरोहबंदी शामिल हैं. मधेपुरा जिले का रहने वाला प्रिंस, सहरसा और मधेपुरा के कई थानों में दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के अनुसार, पुलिस को 12 फरवरी सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी रामरत्न सिंह उर्फ राम सिंह के गिरोह के सदस्य पतरघट थाना क्षेत्र के भद्दी फाड़ी टोला में किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां लगभग छह से सात अपराधी मौजूद थे. पुलिस को देखकर अपराधियों ने भागने की कोशिश की. हालांकि दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. लेकिन बाकी साथियों ने फायरिंग कर दोनों छुड़ा लिया था. इस मामले में पतरघट थाना में कांड संख्या 25/25 दर्ज किया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने करीब तीन महीने बाद प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस संयुक्त अभियान में पस्तपार और पतरघट थाना की पुलिस, बिहार एसटीएफ और सशस्त्र बलों की टीम शामिल रही.