Search

सहरसा : बेखौफ अपराधियों ने शिक्षक को गोलियों से भूना, पत्नी ने परिवार वालों पर लगाया हत्या का आरोप

Saharsa : बिहार में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदन बुलंद होते जा रहे हैं. बेखौफ अपराधी लगातार हत्या, लूट, गोलीबारी और छिनतई जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बनगांव थाना और सहरसा थाना क्षेत्र की सीमा का है. जहां शुक्रवार की सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. मृतक की पहचान सरोज कुमार के रूप में हुई है और वो अपनी बाइक से सहरसा से बरियाही सफाबाद स्थित स्कूल पढ़ाने जा रहे थे.

पत्नी ने परिवार वालों पर ही हत्या का लगाया आरोप

इधर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. लेकिन थाना क्षेत्र में किसी विवाद को सुलझाने में फंसे होने के कारण पुलिस एक घंटा देर से पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी. सरोज कुमार की पत्नी ने परिवार वालों पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

पुरानी रंजिश या पारिवारिक विवाद को लेकर की गयी होगी हत्या

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरोज गुप्ता हर दिन की तरह शुक्रवार को भी स्कूल जाने के लिए बाइक से निकले थे. जैसे ही वो बनगांव थाना और सहरसा थाना क्षेत्र की सीमा वाले इलाके में पहुंचे, वहां पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. दो गोली लगने से सरोज की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि सरोज के पास 45 हजार नगदी भी था. लेकिन अपराधियों ने पैसे, बाइक और बाइक किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि किसी पारिवारिक विवाद या पुरानी रंजिश को लेकर सरोज की हत्या की गयी होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp