Saharsa: जिले में नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सोनवर्षाराज-माली मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास कार से करीब दो क्विंटल अठारह किलो गांजा बरामद की है. जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 50 से 55 लाख रुपये बताई जा रही है.
कार रूकवाने पर भागने लगे तस्कर
पुलिस के मुताबिक, पुलिस कप्तान हिमांशु के निर्देश पर नशा कारोबार के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक तेज गति से भागने लगा.
कार वहीं लॉक कर फरार
भागते वक्त कार टोल प्लाजा के पास मिट्टी के टीले में फंस गई. इसी बीच कार सवार तस्कर वाहन को लॉक कर मौके से फरार हो गया.
तलाशी में कार में मिली सात बोरियां
इसके बाद पुलिस ने थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को सूचना दी. बीडीओ अमित आनंद और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई तो उसमें सात बोरी मिली. उसे खोला गया तो उसमें गांजा मिला. पुलिस ने वाहन और मादक पदार्थ दोनों को जब्त कर लिया है.
जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे तस्कर
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि फरार तस्करों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment