Saharsa: सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा जारी है. इसी क्रम में नीतीश प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सत्तरकटैया पहुंचे. इस दौरान नीतीश ने प्लस टू उच्च विद्यालय, मेनहा में 210 करोड़ रुपये की कुल 52 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. सीएम ने जीविकोपार्जन के लिए एसएचजी को करोड़ों का सांकेतिक चेक दिया. इसमें 46883 स्वयं सहायता समूह को 144 करोड़ 27 लाख रुपये, 2358 स्वयं सहायता समूह को 11 करोड़ 70 लाख रुपये और 2993 स्वयं सहायता समूह को 25 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने तिलावे नदी का निरीक्षण किया और गाद की समस्या को जाना. अधिकारियों ने नदी की समस्या से अवगत कराते हुए तिलावे धार को पुनर्जीवित करने, इससे सिंचाई सुविधा बढ़ाने तथा बाढ़ न्यूनीकरण प्रस्तावित योजना का रेखा चित्र के माध्यम से जानकारी दी. इस धार के पुनर्जीवित होने से सुपौल, मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया जिले के ढाई हजार हेक्टेयर क्षेत्र लाभान्वित होंगे. क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी. इस योजना की की प्राक्कलित राशि 1253.516 लाख रुपये है. सीएम ने सत्तर कटैया प्रखंड के मेनहा ग्राम में 520 आसनवाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय भवन का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया और परिसर में बनाए गए शिक्षकों के आवास एवं छात्रावास सहित अन्य भागों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत अच्छा बना है. शिक्षक इसी परिसर में रहकर छात्रों को अच्छे से पढ़ाएंगे. बच्चों के रहने का भी बेहतर इंतजाम किया गया है. यहां शैक्षणिक कार्यकलाप को बेहतर ढंग से संचालित करें ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. इसे भी पढ़ें – मोकामा">https://lagatar.in/gang-war-in-mokama-heavy-firing-between-anant-singhs-supporters-and-sonu-monu-gang/">मोकामा
में गैंगवार : अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गिरोह के बीच जमकर फायरिंग, बाल बाल बचे पूर्व विधायक हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
नीतीश ने सहरसा में 210 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

Leave a Comment