के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा
बाइक और मोबाइल फोन बरामद
एसपी ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र के संतनगर वार्ड 15 स्थित रंजीत सिंह के लॉज के पश्चिम बसबिट्टी में कुछ अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली थी. वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने योजना बना रहे थे. इस सूचना पर एक टीम गठित की गयी. इसके आधार पर छापेमारी की गयी. इसमें पुलिस ने मो हैदर, टीपू सुल्तान, अभिषेक कुमार, मो माशुल, ज्योति कुमार, राजकिशोर साह, भवेश कुमार और अजय कुमर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से हथियार, कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया. एसपी ने कहा कि हाल ही में शहर में हुई कई घटनाओं में इनका हाथ रहा है. छापेमारी टीम में सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, पुअनि संजीव कुमार, पुअनि अविनाश कुमार, पुअनि चंद्रजीत प्रभाकर और गौड़ा राम सौय शामिल थे. इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान">https://lagatar.in/modi-congratulated-shahbaz-the-new-pm-of-pakistan-also-gave-advice-on-terrorism/">पाकिस्तानके नये पीएम शहबाज को मोदी की बधाई, आतंकवाद पर नसीहत भी दी [wpse_comments_template]

Leave a Comment