Search

सहरसा : छात्रा की संदिग्ध मौत, कंप्यूटर टीचर पर दुष्कर्म कर जहर देने का आरोप

Saharsa :  जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनी टोला चौक स्थित केवायपी कंप्यूटर सेंटर में पढ़ने आई एक 17 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. छात्रा के परिजनों ने सेंटर के शिक्षक विष्णु झा पर गलत काम करने और जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.


कंप्यूटर क्लास गई थी छात्रा 

मृतका के पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनकी बेटी रविवार को पढ़ाई के लिए सेंटर गई थी. वहीं शिक्षक विष्णु झा ने उसके साथ गलत हरकत की और बाद में उसे कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया. इसके बाद छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

 

इलाज के दौरान हुई मौत

छात्रा को पहले सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. फिर उसे सहरसा सदर अस्पताल और बाद में हायर सेंटर रेफर किया गया. इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.


पोस्टमॉर्टर्म के बाद शव परिजनों को सौंपा 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सारी प्रक्रिया पूरी होने पर शव को परिवार को सौंप दिया गया. 


पुलिस की कार्रवाई 

सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर तीन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.

 

सेंटर की अन्य छात्राओं से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी.


परिवार में मातम

छात्रा के शव के गांव पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. परिजन और ग्रामीण गुस्से में हैं.

 

मृतका की दादी ने बताया कि इलाज के दौरान लड़की ने कहा था कि झा सर को फांसी की सजा दिलवाना.

 

फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp