Search

सहरसा का डाक सहायक घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Ranchi :   सीबीआई पटना ने सहरसा के डाक सहायक संजीत कुमार को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वह रणधीर कुमार से पांच हजार रुपये घूस ले रहा था. रणधीर कुमार ने सीबीआई से यह शिकायत की थी कि सहरसा मंडल कार्यालय में पदस्थापित डाक सहायक उससे 10 हजार रुपये घूस दो किस्तों में मांग रहा है. रणधीर सहरसा के बिशुनपुर डाक घर में ब्रांच पोस्ट मास्टर के रूप में कार्यरत है. घूस की रकम उसका वेतन जारी करने लिए मांगी जा रही थी. सीबीआई ने जांच में शिकायत को सही पाया. इसके बाद डाक सहायक को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनायी. इसके तहत संजीत कुमार को सहरसा मंडल कार्यालय में ही घूस की पहली किस्त पांच हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें :   PM">https://lagatar.in/niti-aayog-meeting-chaired-by-pm-mamata-siddaramaiah-and-vijayan-kept-their-distance/">PM

की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक जारी, ममता, सिद्धारमैया और विजयन ने बनायी दूरी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp