Search

साहेबगंज : जैप 9 के महिला बैरक में फांसी के फंदे से झूलता मिला महिला का शव

Sahebganj : जैप 9 के महिला बैरक में फांसी के फंदे से झूलता एक महिला का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की सुबह एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे है. बताया जा रहा है महिला अपनी भाभी के साथ साहिबगंज आयी थी. महिला की मौत कैसी हुई है. पुलिस जांच में जुटी है. इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-woman-gang-raped-thrown-on-the-road-in-a-state-of-unconsciousness/">पटना

: महिला से गैंगरेप, बेहोशी के हालत में सड़क पर फेंका

महिला की भाभी पलामू जिला बल में है

बताया जा रहा है जिस महिला का शव बरामद हुआ है. उसकी भाभी रेखा देवी पलामू जिला पुलिस बल में हैं और पासिंग आउट के लिए साहेबगंज गई थी, लेकिन पासिंग आउट नहीं होने के कारण पिछले एक महीने से साहेबगंज में ही रुकी हुई है. रेखा देवी अपने साथ महिला को ले गई थी. जानकारी के अनुसार महिला का शव मंगलवार को फांसी के फंदे से झूलता हुआ देखा गया है. जिसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें -फिर">https://lagatar.in/petrol-and-diesel-became-expensive-again-petrol-exceeds-111-in-bhopal-check-your-city-rates/">फिर

महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, भोपाल में पेट्रोल 111 के पार, चेक करें अपने शहर के रेट्स

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp