साहिबगंज : कोयला लोड दो मालगाड़ी में टक्कर के बाद लगी आग, दो की मौत, कई घायल

Ranchi/Sahibganj : जिले के बरहेट में एनटीपीसी फाटक के पास कोयला लोड दो मालगाड़ी में जोरदार टक्कर के बाद आग लग गई. यह घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि चार लोग घायल बताये जा रहे हैं. वहीं, एक कर्मी के अंदर फंसे होने की सूचना है, जिसे कड़ी मशक़्क़त के बाद बाहर निकाला गया. सभी घायलों को बरहेट सदर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है, जिसमें कुछ की हालत गंभीर है. आग बुझाने का कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन भी मौके पर पहुंच गये हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी. इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इंजन और कोयला लोड बोगी में आग लग गयी. टक्कर के बाद मालगाड़ी का दो इंजन पटरी से नीचे उतर गया और इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के के मुताबिक, इंजन में सात लोग सवार थे, जिसमें दो की मौत और चार लोग घायल हो गये हैं, जबकि एक कर्मी इंजन में फंस गया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया है.
Leave a Comment