Search

साहिबगंज : गंगा नदी में समायी फायर ब्रिगेड की गाड़ी, चालक लापता

Sahibganj :  जिले के राजमहल अनुमंडल में शनिवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां  राजमहल गंगा घाट पर नदी से पानी भरने के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी, गंगा नदी में समा गयी. घटना की सूचना मिलते ही राजमहल एसडीओ कपिल कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये हैं. अग्निशमन वाहन का चालक अरुण कुमार लापता बताया जा रहा है. गोताखोर लापता चालक की तलाश कर रहे हैं. घटना के बाद से गंगा घाट पर अफरा तफरी मची है.

मिट्टी धंसने से नदी में गिर गयी दमकल की गाड़ी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अग्निशमन वाहन गंगा नदी से पानी भरने के लिए किनारे पर आया था. अग्निशमन वाहन का चालक अरुण कुमार गाड़ी को बैक कर रहा था. तभी मिट्टी धंसने से गाड़ी गंगा नदी में गिर गयी. चालक गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया. सूचना मिलते ही राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सीओ यूसुफ शेख, अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला गंगा तट पर पहुंचे. तत्काल गोताखोर को बुलाया गया. गोताखोर गंगा में उतरे और नदी में समाये दमकल वाहन के लापता चालक की खोजबीन में जुट गये. वहीं क्रेन की मदद से फायर ब्रिगेड की को गाड़ी को बाहर निकाला गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-11-18.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-991414" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-11-18.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-12-17.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-991415" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-12-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp