Search

साहेबगंज घाट गोलीकांड : बच्चू यादव की बेल पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए HC ने क्या कहा

Ranchi : साहेबगंज घाट में हुई गोलीबारी मामले में जेल में बंद बच्चू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रार्थी के अधिवक्ता को स्प्लीमेंट्री पिटीशन दाखिल करने का निर्देश दिया. अब बच्चू की जमानत अर्जी पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राजेश शंकर की कोर्ट में बच्चू की याचिका पर सुनवाई हुई. यह मामला आर्म्स एक्ट से जुड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-demonstration-of-students-demanding-cancellation-of-bssc-exam-police-lathicharged-ran-and-thrashed/">पटना

: BSSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा- दौड़ाकर पीटा

शुक्र बाजार में बच्चू यादव और दाहु यादव ने गोलीबारी की थी

प्राथमिकी के मुताबिक साहेबगंज के शुक्र बाजार में बच्चू यादव और दाहु यादव ने गोलीबारी की थी. जिसमें साहेबगंज के मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 29/2022 दर्ज की गई है. निचली अदालत ने इस केस में बच्चू को जमानत देने से इनकार कर दिया है. इस केस में दाहु यादव और मुनीम यादव भी आरोपी हैं. बता दें कि बच्चू यादव मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी आरोपी है. फ़िलहाल वह न्यायिक हिरासत में है.
इसे भी पढ़ें - एक">https://lagatar.in/one-crore-prize-patiram-manjhi-8-naxalites-including-3-women-of-misir-besra-squad-surrendered/">एक

करोड़ का इनामी पतिराम मांझी, मिसिर बेसरा दस्ते की 3 महिला समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp