Search

साहेबगंज: रेल पुलिस ने 4.12 लाख के जाली नोट के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार

Sahebganj: साहेबगंज में रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, 4.12 लाख के जाली नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो पंजाब के और एक झारखंड के निवासी हैं. सोमवार को रेल पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान बरहरवा रेलवे स्टेशन केटिकट काउंटर के पास दो संदिग्ध दिखे. तलाशी में तीन बैग से कपड़ों के बीच पांच-पांच सौ के नकली नोट मिले. जांच में सभी नोट जाली पाए गए. पकड़े गए लोगों में दीप सिंह और इंद्रप्रीत सिंह पंजाब के रहने वाले हैं. कहा कि दोनों की निशानदेही पर बरहरवा निवासी कालू घोष को भी गिरफ्तार किया गया. कालू ने ही उन्हें नकली नोट दिए थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी वे दो बार 50-50 हजार के नकली नोट पंजाब में खपा चुके है. इस बार वे 4.12 लाख के नोट लेकर जा रहे थे. आरोपियों ने कहा कि योजना थी कि इन्हें पंजाब के अलग-अलग इलाकों में खपाया जाए. पुलिस ने तीनों के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किए हैं. पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं. इसे भी पढ़ें – खड़गे">https://lagatar.in/kharge-targeted-pm-modis-speech-said-he-only-talks-does-not-follow-the-principles-of-baba-saheb/">खड़गे

ने पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साधा, कहा, वे सिर्फ बातें करते हैं, बाबा साहब के सिद्धांतों को नहीं मानते
Follow us on WhatsApp