Sahibganj : उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में 25 अगस्त को उनके कार्यालय में न्यायालय अंतर्गत लंबित वादों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बताया गया कि विभिन्न विभागों के लगभग 113 मामले न्यायालय में लंबित हैं. जिसे लेकर उपायुक्त ने विभागवार उनके लंबित वादों का कारण जाना और जल्द से जल्द मामलों के विरुद्ध काउंटर फ़ाइल कर निपटारा करने का निर्देश दिया. पेयजल एवं स्वछता विभाग के कार्यपालक अभियंता को शौचालय से संबंधित मामले पर आवश्यक निर्देश दिए. सभी विभागों से मामले कब से लंबित हैं इसकी तिथि जानते हुए लंबित रहने की वजह भी जानी. वहीं लघु सिंचाई, पंचायती राज, विधुत विभाग, शिक्षा अधीक्षक, शिक्षा पदाधिकारी, नजारत, कल्याण कार्यालय, आपूर्ति विभाग, अंचल कार्यालयों द्वारा लंबित मामलों के स्थिति की समीक्षा भी की. बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ओंकार नाथ, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गोविंद कच्छप, कार्यपालक अभियंता विधुत प्रमंडल राज कुमार, विभिन अंचलाधिकारी सहित अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-dc-inspected-the-schools-of-gadgamma-village-of-borio-block/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के गड़गम्मा गांव के स्कूलों का डीसी ने किया निरीक्षण [wpse_comments_template]
साहिबगंज : विभिन्न विभागों के 113 मामले न्यायालय में लंबित, डीसी ने की समीक्षा बैठक

Leave a Comment