Search

साहिबगंज : थाने से कुछ दूरी पर ज्वेलर्स दुकान में 15 लाख की चोरी, व्यापारियों का विरोध-प्रदर्शन

Sahebganj :  जिले के तीनपहाड़ बाजार में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं. वे पुलिस थाने से महज 100-150 मीटर की दूरी पर ही बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

 

भगत मोहल्ला स्थित सोनार पट्टी में चंचला ज्वेलर्स की दुकान को शुक्रवार देर रात निशाना बनाया गया. अज्ञात चोरों दुकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए.    चोरी किए गए आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. 

 

छह से सात नकाबपोश अपराधियों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोरी की इस वारदात में छह से सात नकाबपोश अपराधी शामिल थे.चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने दुकान में रखी लोहे की तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने और चांदी के कीमती आभूषण चुरा लिए. 

 

जब तक दुकान पहुंचे, अपराधी हथियार लहराते भाग निकले

दुकानदार अरुण सोनी ने बताया कि वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे. देर रात करीब डेढ़ बजे उन्हें कुछ लोगों ने फोन पर दुकान के पास संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना दी. जब वे अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक चोर हथियार लहराते मौके से फरार हो चुके थे.

 

दुकानदार के अनुसार, चोर लगभग पांच किलो चांदी और सोने के गहने लेकर फरार हुए हैं. चोरी गए आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.  चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर अपने साथ ले गए.

 

व्यापारियों ने दुकान बंद कर किया विरोध-प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी एम.के. पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. इधर थाने से इतनी कम दूरी पर हुई इस बड़ी वारदात से स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है. गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस की लचर गश्ती व्यवस्था के विरोध में लगभग एक घंटे तक अपनी दुकानें बंद रखीं और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp