Sahibganj : ज़िले में एक बार फ़िर स्टोन चिप्स के अवैध परिवहन का खेल उज़ागर हुआ है. 5 अगस्त की रात ग्रामीणों की सूचना पर कोटालपोखर थाना क्षेत्र के रहीमटांड़ से बिना माइनिंग चालान के जा रहे 15 ट्रक को जब्त किया गया. सभी ट्रक हिरणपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी स्थित पत्थर क्रशर से चिप्स लोड कर पश्चिम बंगाल जा रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर सीओ ने की कार्रवाई रात करीब नौ बजे कोटालपोखर के कुछ ग्रामीणों ने बरहड़वा अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता को बड़ी संख्या में बिना माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स लदे ट्रकों के कोटालपोखर होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर जाने की सूचना दी. सीओ देवराज गुप्ता रहीमटांड़ पहुंचे तो वहां ट्रकों की लंबी कतार देखी. ट्रक चालक से माइनिंग चालान की मांग की तो ट्रकों के चालक वाहन छोड़कर भाग गए. कुछ देर बाद एक-दो ट्रक चालकों ने माइनिंग चालान दिखाया, जिस पर पाकुड़ रेलवे साइडिंग अंकित था. सीओ ने सभी 15 ट्रकों को जब्त कर कोटालपोखर थाना के हवाले कर दिया. ट्रक के कागज़ातों की हो रही जांच, कई खेल हुए उज़ागर सीओ की कार्रवाई के बाद आनन-फानन में क्रशर संचालकों के तरफ़ से माइनिंग चालान भेजा गया. लेकिन उसमें भी चोरी पकड़ी गई. जब्त सभी ट्रक एक क्रशर संचालक के ही हैं. सीओ ने बताया कि जांच के क्रम में कुल 15 ट्रक को जब्त किया गया. उनके पास माइनिंग चालान नहीं था. कुछ ट्रक ड्राइवरों ने चालान तो दिखाया लेकिन उस पर पाकुड़ लिखा था. ट्रकों के कागजातों की जांच की जा रही है. साथ ही इसकी सूचना विभाग के पदाधिकारियों को दे दी गयी. खास बात यह है कि सभी ट्रक पाकुड़ और कोटालपोखर में स्थित चेकनाका को भी पार कर वहां तक पहुंचे थे. ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि तमाम ट्रक बगैर चालान के चेकनाकों से आगे कैसे निकले. यह">https://lagatar.in/sahibganj-big-boat-including-6-thousand-cft-ballast-seized-from-munnapatal-ganga-ghat-near-kanhaiyasthan-in-rajmahal/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : राजमहल में कन्हैयास्थान के पास मुन्नापटाल गंगा घाट से 6 हजार सीएफटी गिट्टी समेत बड़ी नाव जब्त [wpse_comments_template
साहिबगंज : बिना माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स लदे 15 ट्रक जब्त, बड़ा खेल उज़ागर

Leave a Comment