उपायुक्त ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण
Sahibganj : अध्यक्ष झारखंड अधिविध परिषद रांची के आदेशानुसार सहायक अध्यापक पारा शिक्षक आकलन परीक्षा 30 जुलाई को साहिबगंज महाविद्यालय में हुई. इस परीक्षा में लेवल 01 वर्ग 1 से 5 तक के लिए सहायक अध्यापक परीक्षार्थियों की संख्या कुल 1323 में 1278 परीक्षार्थी शामिल हुए, 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे व 01 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में एक्सपेल्ड किया गया. लेवल 2 वर्ग 6 से 8 तक के लिए परीक्षार्थियों की संख्या 262 में 239 परीक्षार्थी शामिल हुए 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे व 01 परीक्षार्थी कदाचार के कारण एक्सपैल्ड किए गए. इस प्रकार कूल 1585 परीक्षार्थियों में 1517 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर शामिल हुए 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे व 2 परीक्षार्थी एक्सपेल्ड हुए. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. उपायुक्त रामनिवास यादव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=715752&action=edit">यहभी पढ़ें: साहिबगंज : उपायुक्त रामनिवास यादव की पहल पर हिंसक घटना टली [wpse_comments_template]
Leave a Comment