Search

साहिबगंज : ज़िले में फसल राहत योजना के तहत 16 हज़ार 872 किसानों का हुआ निबंधन

Sahiibganj : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में 22 अगस्त को कृषि, पशुपालन, सहकारिता और मतस्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अभी तक धान अधिप्राप्ति की प्रगति और किसानों को पहले क़िस्त और दूसरे क़िस्त भुगतान की जानकारी ली. उपायुक्त ने किसानों के लंबित भुगतान की वजह जानी और ज़िला सहकारिता पदाधिकारी से दो दिनों के भीतर धान अधिप्राप्ति भुगतान का पूरा ब्योरा मांगा. बैठक में फसल राहत योजना की समीक्षा करते हुए बताया गया कि अभी तक जिले में 16 हज़ार 872 किसानों का निबंधन किया गया है. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि शत प्रतिशत लाभुक किसानों को फसल राहत योजना का निबंधन कराना सुनिश्चित करें. केसीसी की समीक्षा के क्रम में पशुपालन मत्स्य एवं सामान्य केसीसी में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. उद्यान एवं भूमि संरक्षण पदाधिकारी को केसीसी और फसल राहत योजना में समन्वय के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया. भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा तालाब निर्माण की स्थिति पर समीक्षा की गई. उद्यान विभाग ने बताया कि विभाग के अंतर्गत 2 योजनाएं चलाई जा रही है. बैठक में उपायुक्त के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी, एलडीएम साहिबगंज सुबोध कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन एवं गव्य विकास पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह, मत्स्य पदाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर, उद्यान पदाधिकारी अनितेश कुमार, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी रितेश यादव व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-votes-cast-for-four-posts-of-jhasa-in-sadar-hospital/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : झासा के चार पदों के लिए सदर अस्पताल में डाले गये वोट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp