Search

साहिबगंज : बस व हाइवा की टक्कर में 20 यात्री घायल

गंभीर रुप से 6 घायल, भेजे गए अस्पताल
Sahibganj : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोदरजनना में 31 जुलाई को एनएच-80 पर हाई स्कूल के पास हाईवा व बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार लगभग 20 यात्री घायल हो गए. बस साहिबगंज की ओर जा रही थी, जबकि हाईवा संख्या डीआर 10 जीबी 5588 मिर्जाचौकी की तरफ जा रहा था. बस में करीब 40-50 यात्री सवार थे. दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक वाहन छोड़ फरार हो गए.

सिविल सर्जन ने घायलों को तुरंत उपलब्ध कराई चिकित्सा

इधर घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना प्रभारी ने गंभीर रूप से घायल 6 यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. गंभीर रुप से घायलों में बाबूपुर दियारा के रमाकांत यादव की पत्नी पुष्पा देवी (24), महादेवगंज डिहारी के अरविंद कुमार ओझा (52),  करमटोला निवासी शीला हांसदा (22), बाखरपुर के बहादुर यादव (60), पीरपैंती, बाराहाट के बास्की पंडित (58) व महादेवगंज के त्रिभुवन यादव की पत्नी रिषा देवी शामिल हैं. इधर, घायलों के अस्पताल पहुंचते ही डीएस डॉ मोहन पासवान ने तुरंत डॉ सचिन व कर्मियों को इलाज में जुटने का निर्देश दिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल वहां से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=716540&action=edit">यह

भी पढ़ें: साहिबगंज : डीसी ने बैठक में की कारा सुरक्षा की समीक्षा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp