Search

साहिबगंज : चोरी से बिजली जलाते 23 लोग पकड़ाए, केस दर्ज

Sahibganj : साहिबगंज के विद्युत अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक के निर्देश पर विभाग की टीम ने शुक्रवार को साहिबगंज विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 23 लोगों को चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया. विभाग ने उनके खिलाफ संबंधित थाने में बिजली चोरी का केस दर्ज कराया है. उन पर कुल 3 लाख 13 हजार रुपए फाइन किया गया है. कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी ने बताया कि विभिन्न प्रतिष्ठानों व घरों में छापेमारी कर बिजली की चोरी पकड़ी गई. सदर अस्पताल परिसर स्थित नया भवन, एएनएम, जीएनएमकर्मचारियों के आवास में भी बिजली चोरी पकड़ी गई. सदर अस्पताल परिसर स्थित अधिकतर आवासों में अवैध रूप से लोग रह रहे हैं. ये लोग चोरी से बिजली जला रहे हैं.

कार्यपालक अभियंता ने लोगों से अपने आवासव्यवसाय स्थान में विद्युत कनेक्शन लेकर और मीटर लगवाकर ही बिजली का उपयोग करें. राज्य सरकार 200 यूनिट तक फ्री बिजली दे रही है. इसका लाभ उठाएं. छापेमारी टीम में कार्यपालक अभियंता नीतीश कुमार, सहायक अभियंता सत्यदेव कुमार, जेई नीलगगन, दीपक कुमार सिंह समेत विभाग के अन्य कर्मी शामिल थे.

यह भी पढ़ें DSPMU">https://lagatar.in/no-transparency-in-gate-construction-work-in-dspmu-tribal-students-union/">DSPMU

में गेट निर्माण कार्य में पारदर्शिता नहींः आदिवासी छात्र संघ

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp