Search

साहिबगंज : मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा में 2376 परीक्षार्थी हुए शामिल

3765 परीक्षार्थियों में 1389 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
Sahibganj : जिले के 9 प्रखंडों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर 13 अगस्त को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा ली गई. जानकारी अनुसार राजस्थान इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर 353 परीक्षार्थियों में 269 परीक्षार्थी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जाचौकी में कुल 127 में 65 परीक्षार्थी, आर के उच्च विद्यालय बोरियो में 243 में 243 परीक्षार्थी, प्लस 2 एसएमडी उच्च विद्यालय बरहेट में 186 में 142 परीक्षार्थी, संत थॉमस बालिका उच्च विद्यालय धर्मपुर पतना में 380 में 217 परीक्षार्थी, प्लस टू बाबा उच्च विद्यालय बरहरवा में 915 में 569 परीक्षार्थी, प्लस टू जेके उच्च विद्यालय राजमहल में 642 में 376 परीक्षार्थी, राजकीय बुनियादी विद्यालय तालझारी में 354 में 212 परीक्षार्थी, प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा में 415 में 284 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस प्रकार 9 प्रखंडों में कुल 3765 परीक्षार्थियों में 2376 परीक्षार्थी उपस्थित, जबकि 1389 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा हुई. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=729698&action=edit">यह

भी पढ़ें: साहिबगंज : जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp