Search

साहिबगंज : फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध बीयर की 325 कैन बरामद

Sahibganj : मालदा रेल डिविजन के बरहरवा रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में अवैध बीयर के कैन बरामद किया गया. मालदा क्राइम ब्रांच और आरपीएफ की टीम ने 27 अगस्त की रात फरक्का एक्सप्रेस मालदा के डी 1 कोच में 8 बड़े बैग में हावर्ड कंपनी के बियर के 325 कैन बरामद की. जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच मालदा और बड़हरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य के नेतृत्व में ट्रेन में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कोच डी 1 से हावर्ड 5000 के कैन बियर से भरे आठ बैग को बरामद किया गया. बरामद की गई 325 अवैध बीयर की कीमत लगभग 35 हज़ार 500 रूपये बताई जा रही है. बरामद किए गए बीयर की बोतलों को बिधिवत एक्साइज़ विभाग को सुपर्द किया गया. कार्रवी के दौरान किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है. गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर बीते दिनों भी बरहरवा आरपीएफ ने जांच अभियान के दौरान अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. यह">https://lagatar.in/sahibganj-three-members-of-motorcycle-thief-gang-arrested-with-6-stolen-bikes/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : चोरी के 6 बाइक के साथ मोटरसाइकिल चोर गिरोह का तीन सदस्य गिरफ़्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp