Search

साहिबगंज : 72 साल के रामबालक को मिला ऑन स्पॉट पेंशन का लाभ

Sahibganj : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले चरण के समापन के साथ ही कई चेहरों पर चमक आई. साहिबगंज सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पूरब पंचायत के 72 साल के रामबालक यादव को 22 अक्टूबर को शिविर में ऑन स्पॉट सर्वजन पेंशन योजना का लभा मिला. शिविर में उन्होनें सर्वजन पेंशन योजना के तहत वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन जमा किया था. शिविर में ऑन स्पॉट उनकी पेंशन स्वीकृत भी हो गयी. सदर सीओ अब्दुल समद ने उनकी पेंशन स्वीकृति करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा उनके खाते में हर महीने एक हज़ार रूपये की राशि उपलब्ध करी जाएगी. यह">https://lagatar.in/sahibganj-the-first-phase-of-the-sarkar-aapke-dwar-program-has-concluded/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले चरण का हुआ समापन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp