Sahibganj : साहिबगंज जिले के सभी 3 विधानसभा क्षत्रों बरहेट, राजमहल व बोरियो से इस बार चुनाव में कुल 38 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से बरहेट विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि राजमहल से 14 व बोरियो से 15 प्रत्याशी हैं. यह जानकारी साहिबगंज के डीडीसी सतीश चंद्रा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में कुल 355763 मतदाता हैं. इनमें 181493 पुरुष व 174296 महिलाएं हैं. इसी प्रकार बोरियो (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के कुल 284593 मतदाताओं में 141149 पुरुष, 143440 महिलाएं व 4 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जबकि बरहेट (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के कुल 225885 मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 110077, महिलाओं की संख्या 115807 व 1 थर्ड जेंडर मतदाता है. इस प्रकार तीनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 866240 मतदाता इस बार अपने मताधिकार कर प्रयोग करेंगे.
डीडीसी ने बताया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5892, बोरियो में 4964 व बरहेट में 3840 है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4665 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. इनमें राजमहल 2094, बोरियो में 1488 व बरहेट विधानसभा क्षेत्र में कुल 1083 मतदाता 80 से अधिक उम्र के हैं. उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय चेकनाका पर वाहनों की जांच में अब तक नकद 2310640 रुपए जब्त किए गए हैं. प्रेसवार्ता में डीडीसी के अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार दास व उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : 3 अक्टूबर को जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र, अमित शाह करेंगे जारीः शिवराज सिंह
[wpse_comments_template]