Search

साहिबगंज : राजस्व संग्रहण के वार्षिक लक्ष्य का 99.9 प्रतिशत हासिल

Sahibganj : सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता विनय मिश्र की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक आयोजित की गई. वहीं राजस्व संग्रहण भू लगान, भू-सेस, निशुल्क सशुल्क भूमि हस्तांतरण,  अवैध जमाबंदी, दाखिल खारिज़, परिशोधन, म्यूटेशन, जीएम लैंड सर्वे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों की भूमि सत्यापन व इससे संबंधित मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, राजस्व न्यायालय संबंधित व मिला मुद्दों से संबंधित संग्रहण की समीक्षा की गई. अपर समाहर्ता ने बताया कि राजस्व संग्रहण का वार्षिक लक्ष्य 36 लाख, 42 हजार, 552 रुपया रखा गया था. जिसके विरुद्ध 36 लाख, 39 हजार, 567 रुपये की वसूली की गई है. जो वार्षिक लक्ष्य का 99.90 प्रतिशत है. बैठक में अपर समाहर्ता के अलावे डीसीएलआर जयवर्धन कुमार, एसडीओ सदर राहुल जी आनंद जी, एसडीओ राजमहल रोशन साह, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक व सभी अंचलाधिकारी व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-sp-insisted-on-quick-disposal-of-suspended-cases/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : एसपी ने निलंबित मामलों के जल्द निपटारे पर दिया ज़ोर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp