Search

साहिबगंज : आरा मिल में लगी भीषण आग, लाखों की लकड़ियां जलकर राख

Sahibganj : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के महाजन टोली स्थित आरा मिली (गौतम शॉ आरा मिल) में गुरुवार की अहले सुबह भीषण आग लग गई. घटना में आरा मिल में रखी लाखों की लकड़ियां जलकर राख हो गईं. आग लगने के करीब आधे घंटे बाद दमकल गाड़ी पहुंची और टीम आग बुझाने में जुट गई. लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि एक दमकल से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. पानी खत्म हो जाने के कारण दमकल गाड़ी पानी भरने सब स्टेशन गई. तब तक आरा मिल में रखी लकड़ियां व मशीन जल चुकी थीं.

तीन-चार घर भी हुए प्रभावित

थोड़ी देर बाद नगर पंचायत का पानी टैंकर व साहिबगंज से एक और दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी. स्थानीय लोगों ने भी अपनी-अपनी छतों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के तीन से चार घर भी प्रभावित हुए हैं. आरा मिल के मालिक ने बताया कि मिल में बिजली का कनेक्शन नहीं है. ऐसे में शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकती है. यह भी पढ़ें : त्योहारों">https://lagatar.in/high-court-strict-on-cutting-electricity-during-festivals-asked-under-which-rule-is-the-electricity-being-cut/">त्योहारों

में बिजली काटने पर हाईकोर्ट सख्त, पूछा -किस नियम के तहत काटी जा रही बिजली
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp