तीन-चार घर भी हुए प्रभावित
थोड़ी देर बाद नगर पंचायत का पानी टैंकर व साहिबगंज से एक और दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी. स्थानीय लोगों ने भी अपनी-अपनी छतों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के तीन से चार घर भी प्रभावित हुए हैं. आरा मिल के मालिक ने बताया कि मिल में बिजली का कनेक्शन नहीं है. ऐसे में शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकती है. यह भी पढ़ें : त्योहारों">https://lagatar.in/high-court-strict-on-cutting-electricity-during-festivals-asked-under-which-rule-is-the-electricity-being-cut/">त्योहारोंमें बिजली काटने पर हाईकोर्ट सख्त, पूछा -किस नियम के तहत काटी जा रही बिजली
Leave a Comment