Search

साहिबगंज : बोरियो सीएचसी के समीप से हटाया गया कचरे का ढ़ेर

Sahibganj : बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पड़े कचरे के ढ़ेर को 16 सितंबर को हटा दिया गया. डीसी राम निवास यादव के निर्देश पर बोरियो प्रखंड के बीडीओ टुडू दिलीप ने बोरियो सीएचसी और डाकबंगला के पीछे वर्षो से फेंके जा रहे कचरे को साफ करवाया. सुबह से ही प्रशासन का बुलडोज़र कचड़े को साफ़ करने में लगा रहा. बीडीओ ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कचरा फेंकते हुए पकड़े जाने पर ज़ुर्माना लिया जाएगा. साथ ही बार-बार अवहेलना करने पर एफआईआर भी दर्ज़ होगी. बीडीओ ने बताया कि अब पूरे इलाके में कंटीली तारों से घेरेबंदी की जाएगी. गौरतलब है कि सालों से आसपास के लोग बोरियो सीएचसी के पीछे कचरा फेकते आ रहे हैं. जिसके कारण कचरे का ढ़ेर लग गया है. स्वास्थ्य केन्द्र आने वाले लोगों को दुर्गंध के कारम परेशानी होती है. दुर्गंध की वजह से कई लोग 2 किलोमीटर अतिरिक्त घूम कर मेन रोड होते हुए सीएचसी पहुंचते हैं. लोगों की शिकायत पर डीसी ने बीडीओ को कचरे को हटाने का निर्देश दिया था. मौके पर मुखिया मीना बास्की, शकील अहमद, प्रीतम कुमार, पंचायत सचिव मोतीलाल व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-the-youth-went-missing-from-his-in-laws-house/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : युवक अपने ससुराल से हुआ लापता

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp