Search

साहिबगंज : डीबीएल के गंगा पुल निर्माण साइट पर हादसा, एक मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Sahibganj :   मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबीएल के गंगा पुल निर्माण साइट पर आज बुधवार को एक बार फिर सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. इसकी वजह से एक मजदूर की जान चली गयी. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दो मजदूर इस हादसे को देखकर बेहोश हो गये. मृतक मजदूर की पहचान बड़ी कोदरजना निवासी शत्रुघन मंडल (25 वर्षीय) के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूर लालजी यादव (22 वर्षीय) को सदर में प्राथमिक इलाज करने के बाद  हायर सेंटर मालदा रेफर कर दिया गया. वहीं बेहोश हुए दो मजदूरों (मुकेश यादव व बीरू यादव 22 वर्षीय) का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.

ग्राइंडर मशीन हाथ से छुटने की वजह से हुआ हादसा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-24-at-10.59.00-AM.jpeg"

alt="" width="1156" height="520" />

 घटना के संबंध में बताया जाता है कि शत्रुघन मंडल, लालजी यादव समेत पांच लोग सुबह करीब 6 बजे पिलर पर ग्राइंडर मशीन से छड़ काट रहे थे. इस दौरान ग्राइंडर मशीन अचानक हाथ से छूट गयी. इससे पिलर पर काम कर रहे मजदूर शत्रुघन मंडल और लालजी यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दो मजदूर हादसे को देखकर बेहोश हो गये. आनन-फानन में सभी अस्पताल ले जाया गया. जहां सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर मोहन मुर्मू ने शत्रुघन मंडल को मृत घोषित कर दिया. वहीं लालजी यादव का प्राथिमक इलाज करने के बाद हायर सेंटर मालदा रेफर कर दिया. वहीं अन्य दो मजदूरों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.

मजदूरों की सुरक्षा के लिए साइट पर कोई इंतजाम नहीं

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-24-at-10.59.01-AM.jpeg"

alt="" width="1156" height="520" /> शत्रुघन मंडल के चाचा मिथिलेश कुमार ने बताया कि उनका भतीजा शत्रुघन ठेकेदार आलोक कुमार के अंडर में काम करता था. वहीं  लालजी यादव के चाचा भरत यादव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से भतीजा व अन्य वहां काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि डीबीएल कंपनी प्रबंधक के ठेकेदार ने मजदूरों की सुरक्षा के लिए साइट पर कोई इंतजाम नहीं किया है. इधर डीबीएल के मैनेजर भानू प्रताप सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर मजदूरों का हाल चाल जाना. वहीं मुफ़स्सिल थाना एसआई उमाकांत ओझा व जिरवाबाड़ी थाना के एसआई लव कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp