Search

साहिबगंज : अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति ने दिया धरना

Sahibganj : अखिल भारतीय आदिम जन जाति विकास समिति ने बोरियो प्रखंड कार्यालय परिसर मैदान में आठ सूत्री मांगों को लेकर 2 सितंबर को एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व समिति के महासचिव शिव चरण मालतो ने किया. आठ सूत्री मांगो में राष्ट्रीय धरोहर राजमहल की पहाड़ी खदान क्रशर बंद करने, ईडी द्वारा जब्त करोड़ो की राशि को पहाड़िया रैयतों को भुगतान करने, झारखंड राज्य आदिम जनजाति आयोग का गठन करने, पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों में केन्द्रीय कानून के  प्रावघानों को लागू करने की मांग शामिल है. इसके साथ ही समिति आदिम जनजाति पेंशन को एक हज़ार से बढ़ाकर पांच हज़ार रूपए मासिक करने की मांग कर रही है. मौके पर शिव चरण मालतो, जिला अध्यक्ष निमोति मालतो, मैसा पहाड़िया, धर्म देव पहाडिया, फागु पहाड़िया, जोसेफ मालतो, फागू पहाड़िया, डेविड मालतो, बैजनाथ पहाड़िया, देवानंद पहाड़िया आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-health-check-up-of-70-children-done-in-health-checkup-camp/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : स्वास्थ्य जांच शिविर में 70 बच्चों का किया गया हेल्थ चेक अप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp