Sahibganj : राजमहल में समधी के घर आए एक बुजुर्ग की रोड पार करते समय बाइक के धक्के से मौत हो गई. यह दुर्घटना गुरुवार को तीनपहाड़-राजमहल मुख्य पथ पर काजीगांव दुर्गा मंदिर के समीप हुई. बुजुर्ग भृगुनाथ पंडित बड़हरवा थाना क्षेत्र के आमगाछी का रहने वाला था. वह अपने पोता अमरनाथ पंडित के साथ अपने समधी के यहां काजीगांव आया था. ऑटो से उतरकर रोड पार करते अचानक बाइक ने उसे धक्का मार दिया. ग्रामीणों ने गंभीर स्थिति में उसे अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, ट्रिपल लोड बाइक वृद्ध को रौंदने के बाद नाले में गिर गई. घटना में बाइक चला रहा युवक भी घायल हो गया है. उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में एक भी मजदूर की छंटनी नहीं होने देंगे- ढुल्लू
[wpse_comments_template]