Sahibganj : समाज कल्याण विभाग की ओर से सिदो कान्हू सभागार में 3 सितंबर को जिला स्तरीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद महिला पर्यवेक्षिका और आंगनबाड़ी सेविकाओं को लोगों तक संतुलित पोषाहार की जानकारी देने को लेकर प्रेरित किया. कुपोषण को जड़ से मिटाने के उद्देश्य के साथ पूरे सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं को अहम जिम्मेवारी दी गई है. कार्यक्रम में बताया गया कि सेविका अपने पोषण क्षेत्र में पोषण वाटिका, पौधारोपण, पोषण रैली, पोषण शपथ, पोषण प्रदर्शनी का आयोजन करेंगी. इसके तहत ग्रामीणों को पोषाहार को लेकर जागरूक करने के घर के आंगन में किचन गार्डन स्थापित करने को लेकर प्रेरित किया जाएगा. ग्रामीणों को घर में साग, गाजर, मौसमी सब्जियां, बरबटी सहित दूसरी पौष्टिक सब्ज़ियां उगाने को कहा जाएगा. इसके साथ ही बताया जाएगा कि सब्जी और दाल का उपयोग कर कुपोषण और अमीनिया से बच्चों को दूर रखा जा सकता है. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, श्रम अधीक्षक धीरेन्द्र नाथ महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, ज़िला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान, बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, डीपीएम जेएसएलपीएस संतोष कुमार, सभी महिला पर्यवेक्षिका, विभिन्न प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहिया व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-three-children-drowned-who-went-to-bathe-in-the-ganges-ones-body-recovered/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : गंगा में स्नान करने गए तीन बच्चे डूबे, एक का शव बरामद [wpse_comments_template]
साहिबगंज : आंगनबाड़ी सेविकाएं किचन गार्डेन के लिए करेंगी प्रेरित

Leave a Comment