Sahibganj : झारखंड अधिविद्य परिषद् रांची की ओर से आयोजित वर्ग 9 की वार्षिक परीक्षा 11 अप्रैल को शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त संपन्न हुई. परीक्षा हिंदी ए, हिंदी बी, और इंग्लिश विषय की ली गई. रेलवे उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 351 परीक्षार्थी, राजस्थान इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर 337, पब्लिक उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 202, यमुना दास बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 484, साहिबगंज महाविद्यालय केंद्र पर 344, संध्या महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर 758 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जिले में परीक्षा के 33 केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा केंद्रों पर 15057 परीक्षार्थियों में से 14278 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, 779 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज: एमआर कैंपेन की सफलता के लिए मेगा रैली का आयोजन