Sahibganj : जिले में चैती दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए पथराव की घटना के बाद तनाव की स्थिति बरकरार है. इस बीच सोमवार सुबह शहर के पटेल चौक और पुराना सदर अस्पताल के बीच बरगद पेड़ के नीचे स्थापित प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके इलाके में तनाव बढ़ गया है. लोगों ने एनएच 80 सड़क जाम की है और प्रतिमा खंडित करने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. तनाव को देखते हुए कई निजी स्कूलों ने स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. (पढ़ें, शेयर बाजार की कमोजर शुरुआत, सेंसेक्स 103 अंक टूटा, निफ्टी 17500 से नीचे फिसली)
असामाजिक तत्वों ने ध्वज को भी फेंका
प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के बाद असामाजिक तत्वों ने ध्वज को भी फेंक दिया. लोगों को जैसी ही इसकी सूचना मिली, वहां लोगों को भीड़ जमा हो गयी. लोग सड़कों पर बैठ गये हैं और पुलिस-प्रशासन से इस घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : पूर्व सीएम रघुबर दास का आज बिलासपुर में जनचौपाल कार्यक्रम, तैयारी पूरी
तीन दिन पहले विसर्जन के दौरान दो समुदाय में हुई थी हिंसक झड़प
साहिबगंज शहरी क्षेत्र में बड़ी दुर्गा स्थान के पास कुली पाड़ा में एक अप्रैल की देर शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान झड़प में एसडीपीओ राजेंद्र दुबे समेत तीन पुलिस जवान पत्थर से घायल हो गये थे. इसके अलावा घायल होने वालों में तीन आम लोग भी शामिल थे. बताया जाता है कि प्रतिमा लेकर जाते समय दूसरे समुदाय के लोगों ने घर के छत से पत्थरबाजी की थी. देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया. नगर थाना पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया.
इसे भी पढ़ें : ऋषि सिंह बने इंडियन आइडल 13 के विनर, ट्रॉफी, 25 लाख प्राइज मनी के साथ मिली चमचमाती गाड़ी