प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति की बैठक में छाया रहा खनिजों का अवैध धंधा
Sahibganj : समाहरणालय के सभागार में डॉ. सरफ़राज़ अहमद की अध्यक्षता में विधानसभा के प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति की बैठक 13 सितंबर को हुई. सदन की यह महत्वपूर्ण समिति अवैध उत्खनन के मामले में रेस दिखी. समिति के सभापति डॉ. सरफ़राज़ अहमद ने उपायुक्त से अवैध खनन से संबंधित कई सवाल किए. दूसरी ओर समिति के सदस्य समरी लाल, अमित कुमार मंडल व राजेश कच्छप ने पीएचईडी की ओर से जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. इसी क्रम में सदस्यों ने ज़िले में अब तक हुए शौचालय निर्माण, शौचालय में पानी की उपलब्ध आदि की जानकारी ली. इसकी समीक्षा के क्रम में सभापति डॉ. सरफ़राज़ अहमद ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर घर जल का कार्य वर्ष 2024 में पूर्ण करें. मौके पर विधानसभा में उठाए गए प्रश्नों पर चर्चा की गई.अवैध खनन रोकने को किए जा रहे हर प्रयास : उपायुक्त
अवैध खनन संबंधी सवालों पर उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि जिले में अवैध क्रशर को रोकने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई जिला खनन ट्रांसपोर्ट के माध्यम से कराई जा रही है. सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी लगा कर अवैध परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि ओवरलोड ट्रक से जुर्माना वसूला जा रहा है. इसके अलावा खनन क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. उपायक्त ने विधानसभा की समिति को बताया कि एनजीटी की ओर से दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन भी कराया जा रहा है.17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा आयुष्मानभव: अभियान
सभापति डॉ. सरफराज अहमद ने कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी से कहा कि अपने विभागों की संचालित योजनाओं में समय का ध्यान अवश्य रखें. बताया गया कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक देश के सभी हिस्सों में आयुष्मानभव: अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को तीन फेज में चलाया जाएगा. प्रथम फेज में आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड व आधार कार्ड निर्माण कर वितरित किया जाएगा. बैठक में एसपी नौशाद आलम, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, सीएस डॉ. अरविंद कुमार, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता व अन्य कर्मी उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-two-people-died-after-being-hit-by-a-dumper/">यहभी पढ़ें: साहिबगंज : डंपर की चपेट में आकर दो लोगों की मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment