Sahibganj : साहिबगंज में गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन बुधवार को सिदो कान्हू सभागार में हुआ. विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ऑडिशन में यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय बुनियादी विद्यालय अदरो, संत जोसेफ एकेडमी, राजकीय उच्च विद्यालय नगर पालिका, संत एकेडमी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा पंचगढ़ व उर्दू मध्य विद्यालय साहेबगंज के छात्रों ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, नाटक व देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कलात्मकता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई. निर्णायक मंडली ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की और बेहतरीन प्रतिभाओं का चयन गणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए किया. यह कार्यक्रम 25 जनवरी की शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन (टाउन हॉल) में होगा. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-strengthen-treatment-arrangements-in-all-health-centers-including-sadar-hospital-dc/">साहिबगंज
: सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज की व्यवस्था सुदृढ़ करें- डीसी
साहिबगंज : गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हुआ ऑडिशन

Leave a Comment