Search

साहिबगंज : जिले में धूमधाम से मनाई गई बकरीद

Sahibganj : साहिबगंज (Sahibganj)- जिले में ईद उल अजहा (बकरीद) धूमधाम से मनाई गई. कोरोना महामारी के कारण लोग लगातार दो वर्षों तक सामूहिक रूप से बकरीद नहीं मना पाए थे. इस बार बकरीद मनाने की खुशी लोगों के चेहरे पर देखी जा रही है. साहिबगंज शहर के एलसी रोड, कूलीपाड़ा, हब्बीपुर, अंजुमननगर, सकरुगढ़, मदनशाही, मझरटोला समेत अन्य जगहों में मस्जिदों व ईदगाहों में लोगों ने नमाज अदा की. नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=352914&action=edit">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : 10 जुलाई से 17 जुलाई तक चलाया जाएगा पौधरोपण अभियान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp